घरेलु हेयर आयल से बालों को लम्बा करें नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमरे इस कुकरा हेल्थ ब्लॉग में आज हम बात करेंगे बालो को किसे लम्बा करे बिना किसी केमिकल के उपयोग से तो आज हम आपके लिए ले कर आये है एक ऐसा नुस्खा जिससे आप प्रयोग में ला कर अपने बालो को बेहद तेजी से कुछ ही दिनों में लम्बा मोटा और घना बना सकते है आज में आपको बताऊंगा की बालो को कैसे लम्बा करें तो आइये शुरू करें। सबसे पहले आपको एक प्याले में चार चम्मच बादाम का तेल लेना है और इसमें आपको दो केप्सूल विटामिन इ के डालने है अब इसे आपको सोने से लगभग आधा घंटा पहले हर्बल शेम्पू या किसी और शेम्पू से सर और बालों को धो लेना है और बालों को सूखा लेना अगर आपके बाल छोटे है तो आप अपने अंगुलियों को तेल में डुबोकर सीधे ही बालों में मसाज कीजिये मसाज करते समय आपको ये ध्यान रखना है की तेल बालो की जड़ो तक लगाना चाहिए मसाज को हल्के हाथ से करें। इसको लगभग 15 मिनट तक करें और अगर आपके बाल लम्बे है तो धोने के बाद आपके बाल सुख जाये आपके बालों को चार भागो में बाँट कर और एक एक बाग़ को अलग अलग पिन लगा देनी है फिर तेल की मालिस के लिए एकबार में एक